शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कोरोना से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चिकित्सकों को रोगियों का उचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए, विशेषकर जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं. उन्होंने कहा कि जो लक्षणहीन रोगी घर पर आइसोलेशन में हैं, उनका भी उचित प्रोटोकॉल के तहत पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि घर पर आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को उचित उपचार नहीं मिल पाता है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे रोगियों को भी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उपचार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में उचित स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रोगियों को आवश्यक्तानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि रोगियों को गर्म पानी, काढ़ा और पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और इसके अतिरिक्त कोविड-19 रोगियों व उनके परिवार के बीच संवाद के लिए प्रणाली विकसित की जानी चाहिए. उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों को कोविड-19 रोगियों के उचित उपचार के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए.