हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन्मदिन पर सीएम जयराम और विक्रमादित्य ने दी बधाई - हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जन्मदिन है. कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Dec 2, 2020, 11:14 AM IST

शिमला:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जन्मदिन है. कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी और लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया ताकि संक्रमण से बचा जा सके. जेपी नड्डा के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बधाई दी है.

सीएम जयराम ने दी बधाई

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आपके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी लगातार शिखर की ओर अग्रसर है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''

सुरेश कश्यप ने दी बधाई

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा, ''भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन, दीर्घायु प्रदान करें. आप इसी तरह अपने नेतृत्व कौशल से संगठन व देश को नित नई ऊंचाइयां प्रदान करते रहें ऐसी ईश्वर से कामना है.''

विक्रमादित्य सिंह ने जेपी नड्डा को दी जन्मदिन की बधाई

वहीं, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र और वर्तमान में शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी जेपी नड्डा को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है.

जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details