शिमला:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जन्मदिन है. कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी और लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया ताकि संक्रमण से बचा जा सके. जेपी नड्डा के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बधाई दी है.
सीएम जयराम ने दी बधाई
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आपके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी लगातार शिखर की ओर अग्रसर है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''