हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्ण राज्यत्व दिवस: नड्डा-शाह होंगे मुख्य अतिथि, सालभर होगा 51 कार्यक्रमों का आयोजन - statehood day himachal pradesh events 2021

हिमाचल अपने सफर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. हिमाचल तब और हिमाचल अब पर वर्षभर 51 समारोह आयोजित किए जाएंगे. नई पीढ़ी को हिमाचल के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. जिन लोगों ने हिमाचल के लिए अलग से काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा.

CM jairam thakur
जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 23, 2021, 6:12 PM IST

शिमला:हिमाचल 50 साल के इस सफर को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने जा रहा है. जिसके लिए शिमला में तैयरियां युद्ध स्तर पर चल रही है. ऐतिहासिक रिज मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सांसद शिरकत करेंगे. हिमाचल स्वर्ण जयंती समारोह के तहत साल भर 51 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि वर्तमान पीढ़ी को हिमाचल की विकास गाथा के बारे में जानकारी मिल सके.

रिज मैदान में हिमाचल स्वर्ण जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल अपने सफर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में आएंगे. स्वर्णिम रथ यात्रा ग्रामीण स्तर तक जाएगी. नए चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों व निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.

वीडियो.

साल भर होगा 51 कार्यक्रमों का आयोजन

इस प्रशिक्षण में हिमाचल के बारे उनकों जानकारी दी जाएगी. नई पीढ़ी को हिमाचल के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. जिन लोगों ने हिमाचल के लिए अलग से काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा.

मेलों में खासकर अंतराष्ट्रीय मेलों में एक दिन 'हिमाचल तब और हिमाचल अब' पर कार्यक्रम होंगे. हिमाचल के लोकसभा, राज्यसभा से लेकर विधायक रहे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा. पहाड़ी प्रदेश हिमाचल अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. हिमाचल तब और हिमाचल अब पर वर्षभर समारोह आयोजित किए जाएंगे.

इस तरह से हुआ हिमाचल का गठन

18 दिसंबर 1970 को हिमाचल प्रदेश एक्ट पास किया गया. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला. 25 जनवरी 1971, यह वही दिन था, जब हिमाचल को पूर्ण राज्य के रूप में एक अलग पहचान मिली थी.

इसी दिन के दिन हिमाचल देश का 18वां राज्य बना था. जिसकी घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने इसी रिज मैदान से की थी. डॉ. यशवंत सिंह परमार प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे. उसके बाद राम लाल ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, वीरभद्र सिंह छह बार, शांता कुमार दो बार, प्रेम कुमार धूमल दो मर्तबा मुख्यमंत्री रहे वर्तमान में हिमाचल की कमान जयराम ठाकुर के हाथ में है.

पढ़ें:देवभूमि में आया ऐसा बवंडर, राजनीति का अखाड़ा बना IGMC का लंगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details