शिमला:हिमाचल 50 साल के इस सफर को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने जा रहा है. जिसके लिए शिमला में तैयरियां युद्ध स्तर पर चल रही है. ऐतिहासिक रिज मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सांसद शिरकत करेंगे. हिमाचल स्वर्ण जयंती समारोह के तहत साल भर 51 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि वर्तमान पीढ़ी को हिमाचल की विकास गाथा के बारे में जानकारी मिल सके.
रिज मैदान में हिमाचल स्वर्ण जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल अपने सफर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में आएंगे. स्वर्णिम रथ यात्रा ग्रामीण स्तर तक जाएगी. नए चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों व निगम के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.
साल भर होगा 51 कार्यक्रमों का आयोजन
इस प्रशिक्षण में हिमाचल के बारे उनकों जानकारी दी जाएगी. नई पीढ़ी को हिमाचल के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी. जिन लोगों ने हिमाचल के लिए अलग से काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा.