हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब व आम बहुल क्षेत्रों में श्रमिकों की व्यवस्था की तैयारी कर रही है सरकार: CM जयराम

अनलॉक वन शुरू होने तक हिमाचल प्रदेश से भी बाहरी राज्यों के मजदूर काफी संख्या में घरों की ओर पलायन कर चुके हैं. अब बागवानों और किसानों को लगातार मजदूरों की चिंता सता रही है. इस को ध्यान में रखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासन को बागवानों और किसानों के लिए मजूदरों की व्यव्सथा करने के निर्देश जारी किए हैं.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 11, 2020, 9:15 PM IST

शिमला: अनलॉक वन शुरू होने तक हिमाचल प्रदेश से भी बाहरी राज्यों के मजदूर काफी संख्या में घरों की ओर पलायन कर चुके हैं. अब बागवानों और किसानों को लगातार मजदूरों की चिंता सता रही है. इस को ध्यान में रखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासन को बागवानों और किसानों के लिए मजूदरों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.

सीएम जयराम ने कहा कि सेब बहुल क्षेत्रों में श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए. जिससे बागवानों को असुविधा का सामना न करना पड़े. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के बाहर से आए श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की जानी चाहिए और अगर आवश्यक हो तो उन्हें भी क्वांरटाइन किया जाना चाहिए. राज्य के आम बहुल क्षेत्रों में भी उपयुक्त श्रमिकों की व्यवस्था के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 1.92 लाख लोग देश के विभिन्न हिस्सों से वापस पहुंचे हैं और सभी को क्वारंटाइन किया गया है. इसलिए राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं हैं.

प्रदेश मुख्य सचिव अनिल खाची ने सभी उपायुक्तों को केन्द सरकार और राज्य सरकार के जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

पढ़ें:बिलासपुर में अब तक 2335 लोगों के सैंपल भेजे गए IGMC, 2295 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पढ़ें:बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details