शिमला:हिमाचल में कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने जिलों के डीसी व एसपी सहित अन्य अफसरों के साथ चर्चा की. शिमला से वर्चुअल माध्यम से हुई इस मीटिंग में सीएम ने जिलों के मुखिया से कोरोना की रिपोर्ट ली. साथ ही सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर डीसी व एसपी को निर्देश भी दिए.
कोरोना कर्फ्यू का हो पालन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का समुचित पालन होना चाहिए. मीटिंग में जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्रमुख भी शामिल हुए थे. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कोविड-19 टेस्ट व अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली. सीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन तो सुनिश्चित किया ही जाए, साथ ही ये भी ध्यान रखा जाए कि आम जनता को असुविधा न हो.
राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं
इस दौरान रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. बैठक में सीएम ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. इस मोर्चे पर सिर्फ ऑक्सीजन लाने व ले जाने के लिए सिलेंडर कम हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल के लिए मंजूर किए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे.
ऊना और कुल्लू में प्रयोगशालाएं स्थापित करने को मंजूरी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 जांच की रिपोर्ट तैयार करने में समय को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए प्राइवेट लैब को भी शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊना और कुल्लू में प्रयोगशालाएं स्थापित करने को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए सात करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के तीन राजकीय महाविद्यालयों और आईआईटी मंडी में प्रयोगशालाएं स्थापित करने की संभावना देखी जा रही है.
होम आइसोलेशन और अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित करने के निर्देश
मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने अफसरों को होम आइसोलेशन और अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऑक्सीजन, पीपीई किट्स, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने को कहा. अस्थाई अस्पतालों के संचालन के लिए आउटसोर्स और रेशनेलाइजेशन के आधार पर श्रमशक्ति उपलब्ध की जानी चाहिए. उन्होंने महामारी के दौरान ऑक्सीजन और अन्य साधनों का उचित उपयोग करने को कहा.
मीटिंग में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विभाग की तैयारियों को साझा किया. मुख्य सचिव अनिल खाची ने होम आइसोलेशन सुविधा को और अधिक मजबूत करने की बात कही. वर्चुअल बैठक में एसीएस जेसी, डीजीपी संजय कुंडू, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शुभाशीष पांडा व अन्य अफसर शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा