शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को सलाह दी है कि नवरात्र में प्याज नहीं खाना चाहिए. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इसके लिए प्रदेश सरकार क्या पड़ोसी राज्यों की तरह कोई उपाय करेगी तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मजाक में ही बात टालते हुए कहा कि आजकल नवरात्र हैं, इसलिए प्याज न खाएं तो अच्छा रहेगा.
दरअसल कांग्रेस प्याज की बढ़ती कीमत पर भाजपा सरकार पर कड़े हमले कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बड़े स्टॉक होल्डर्स जिन्होंने चुनावों में भाजपा को चंदा दिया है वो अब कीमतें बढ़ाकर लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि राजधानी शिमला में प्याज के दामों में 30 से 35 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले प्याज के दामें सीधे बढ़ गए हैं. जहां पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की सब्जी मंडियों में प्याज 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. वहीं, इसके दाम अब 70 रुपए पहुंच गए हैं. यह दाम भी शहर की सब्जी मंडी में मिल रहे हैं. अगर बात करें सब्जी मंडी से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में प्याज 75 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.