शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शिमला पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री शिमला लौट गए हैं. शिमला में वह रूटीन के सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. (Himachal CM Jairam Thakur) (CM Jairam Reached Shimla)
CM जयराम 4 दिसंबर को धर्मशाला में प्रत्याशियों की लेंगे बैठक: मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. चुनाव परिणाम से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि अगली सरकार बनाने को लेकर इसमें से कोई निष्कर्ष तक पार्टी पहुंचेगी. (CM Jairam will hold a meeting with BJP candidates ) (Himachal Pradesh elections result 2022)
समीक्षा बैठक के बाद बनी स्थिति के आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें मौजूदा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सभी प्रत्याशियों से यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पार्टी संगठन में कमी रही है. यह भी देखा जाएगा कि ऐसे कौन से नेता या कार्यकर्ता रहें, जिन्होंने चुनाव में सहयोग नहीं किया. (himachal pradesh assembly election 2022)