हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुबई और मुंबई से क्या लाए सीएम जयराम! हिमाचल में किन क्षेत्रों में पैसा लगाएंगे उद्योगपति - निवेश

शनिवार को दुबई और मुंबई से शिमला वापिस लौटे सीएम ने कहा कि राज्य सरकार को व्यापार समुदाय और उद्यमियों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इन उद्यमियों ने प्रदेश में बागवानी, फल और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, रियल इस्टेट, जल विद्युत इत्यादि क्षेत्रों में निवेश करने में रूचि दिखाई है.

मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करते सीएम जयराम

By

Published : Jun 29, 2019, 9:58 PM IST

शिमला: सीएम जयराम पिछले कई दिनों से निवेशकों, उद्योगपतियों को प्रदेश में उद्योग लगाने और निवेश के लिए आमंत्रित करने दुबई और मुंबई दौरे पर थे. सीएम ने दुबई और मुंबई में कई बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात कर हिमाचल में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.

शनिवार को दुबई और मुंबई से शिमला वापिस लौटे सीएम ने कहा कि राज्य सरकार को व्यापार समुदाय और उद्यमियों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इन उद्यमियों ने प्रदेश में बागवानी, फल और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, रियल इस्टेट, जल विद्युत इत्यादि क्षेत्रों में निवेश करने में रूचि दिखाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दुबई के यूएई में लूलू इंटरनेशनल के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक युसूफ अली एमए के साथ बैठक की और पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के बारे में विस्तार से चर्चा की. दुबई में निवेशकों ने वेलनेस सेंटर रिजॉर्टस, न्यूरोपैथी रिजॉर्टस, फल एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों व रियल इस्टेट क्षेत्रों में निवेश की रूचि दिखाई.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महिन्द्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनन्द महिन्द्रा, गोदरेज ग्रुप के अध्यक्ष आदि गोदरेज, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की व उन्हें हिमाचल में निवेश करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने में रूचि दिखाई।

ABOUT THE AUTHOR

...view details