हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाईएस परमार जयंती: "हिमाचल के निर्माण में डॉ. परमार हमेशा किए जाएंगे याद" - ys parmar

सीएम जयराम ने कहा कि यशवंत सिंह परमार के जीवन से सीखने के लिए बहुत कुछ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉक्टर परमार हमेशा याद किए जाएंगे.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 4, 2019, 2:24 PM IST

शिमला: हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें याद किया. सीएम जयराम ने कहा कि यशवंत सिंह परमार के जीवन से सीखने के लिए बहुत कुछ है. आने वाली पीढ़ी डॉ. परमार के जीवन से बहुत कुछ सीख सकती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉक्टर परमार हमेशा याद किए जाएंगे. लंबे संघर्ष के बाद हिमाचल अस्तित्व में आया है. उस वक्त की परिस्थियां इस प्रकार की थी कि इस पहाड़ी राज्य का विकास कैसे हो पाएगा ये भी महत्वपूर्ण प्रश्न था. डॉ. परमार के विजन के कारण ही आज हिमाचल इस मुकाम कर खड़ा है. डॉ. वाईएस परमार के योगदान को हमेशा समर्ण करना चाहिए.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि एक तरफ हिमाचल निर्माता के नाम पर उनको समर्ण किया जाता है. उन्होंने कहा कि हर साल हिमाचल के निर्माता की जयंती का कार्यक्रम एक छोटी सी लाइब्रेरी में आयोजित किया जाता था, इसलिए उन्होंने सोचा कि इस बार इस कार्यक्रम को हम बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे. कार्यक्रम ऐसा होना चाहिए कि आज की पीढ़ी भी डॉक्टर परमार के महत्व को समझे और जाने. उनके जीवन पर एक डॉक्यूमेंटरी भी बनाई गई है. इस बार डॉ. परमार के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- वाईएस परमार जयंती: मुख्यमंत्री जयराम ने शिमला में याद किए हिमाचल निर्माता

ABOUT THE AUTHOR

...view details