शिमला: हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें याद किया. सीएम जयराम ने कहा कि यशवंत सिंह परमार के जीवन से सीखने के लिए बहुत कुछ है. आने वाली पीढ़ी डॉ. परमार के जीवन से बहुत कुछ सीख सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉक्टर परमार हमेशा याद किए जाएंगे. लंबे संघर्ष के बाद हिमाचल अस्तित्व में आया है. उस वक्त की परिस्थियां इस प्रकार की थी कि इस पहाड़ी राज्य का विकास कैसे हो पाएगा ये भी महत्वपूर्ण प्रश्न था. डॉ. परमार के विजन के कारण ही आज हिमाचल इस मुकाम कर खड़ा है. डॉ. वाईएस परमार के योगदान को हमेशा समर्ण करना चाहिए.