हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर बोले जयराम, सरकार का इसमें कोई रोल नहीं - ईटीवी भारत

बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर सीएम जयराम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को अपना त्यागपत्र सौंपा है. ये संगठन का विषय है, जिसमें प्रदेश सरकार का कोई रोल नहीं है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jul 20, 2019, 8:31 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को अपना त्यागपत्र दिया है. सीएम ने कहा कि अपने त्यागपत्र में इंदु गोस्वामी ने कहा है कि 'मैं अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पा रही हूं इसलिए त्यागपत्र दे रही हूं'. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने संगठन के पद से त्यागपत्र दिया है, जिसे सम्मान सहित स्वीकार कर लिया गया है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

वहीं, मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उन्हें इंदू गोस्वामी के पद से इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं है. ये संगठन का विषय है, जिसमें सरकार कोई रोल नहीं है. सीएम ने कहा कि संगठानत्मक तौर पर धनेश्वरी ठाकुर को बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.

बता दें कि पालमुपर से बीजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव हारने वाली इंदु गोस्वामी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को पार्टी ऑफिस में ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details