शिमला: गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी है. अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " भारत सरकार में गृह मंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हम सबके लिए चिंताजनक है. मैं ईश्वर से अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने टवीट किया है. उन्होंने गुजारिश की है कि बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो कोरोना जांच करवाएं. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर अमित शाह मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.