हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, CM जयराम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, " भारत सरकार में गृह मंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हम सबके लिए चिंताजनक है.

CM Jairam on Home Minister Amit Shah found Corona positive
फोटोे

By

Published : Aug 2, 2020, 5:42 PM IST

शिमला: गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी है. अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " भारत सरकार में गृह मंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हम सबके लिए चिंताजनक है. मैं ईश्वर से अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने टवीट किया है. उन्होंने गुजारिश की है कि बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो कोरोना जांच करवाएं. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर अमित शाह मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

ट्वीट करते हुए अमित शाह ने लिखा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं."

इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, " प्रभु श्रीराम जी से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आप जल्द स्वस्थ होकर आए और देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें."

ये भी पढ़ें: बागा सराहन मैदान में बसी हैं मां झराणी, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लोहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details