हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, इन मुद्दों पर किया विचार विमर्श

सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को संसद भवन पहुंच कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारम से मुलाकात कर हिमाचल की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.

cm jairam meeting with nirmla sitaraman

By

Published : Nov 21, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 11:49 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की.उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार को सौंपी गई राज्य सरकार की बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए.

सीएम ने शिमला, मनाली, धर्मशाला रज्जू मार्गों, ओवर हैड परिवहन प्रणाली पयोजनाओं और वन प्रबन्धन समेत अन्य योजनाओं पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की, जिन्हें केन्द्र सरकार को भेजा गया है. निर्मला सीतारमण ने आश्वासन दिया कि हिमाचल सरकार की सभी परियोजनाओं के लिए उनका मंत्रालय हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा. वित्त मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस चर्चा में भाग लिया. मुख्य सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची भी बैठक में उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 21, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details