शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के परिणाम के साथ ही स्कूलों में क्या-क्या खामियां हैं, इसका रिकॉर्ड स्कूलों के निरीक्षण के दौरान ही मिल पाएगा. मंगलवार को स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई इस ऐप का सीएम जयराम ने शुभारंभ किया.
ऐप की खास बात ये है कि ये ऑफलाइन मोड़ पर भी काम करेगी जिससे कि इंटरनेट ना होने पर भी स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अपलोड होगी. ऐप में निरीक्षण के लोकेशन भी ऑटोमेटिक ही आएगी और निरीक्षण के फोटो भी इस ऐप पर अपलोड करने अनिवार्य होंगे. ऐप के बनने से अब फर्जी निरीक्षण की रिपोर्ट पर रोक लगेगी ओर स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा.
साल में दो बार स्कूलों का निरीक्षण होगा और शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को निरीक्षण होते ही स्कूलों की रिपोर्ट मिल पाएगी. हर महीने ऐप पर अपलोड होने वाले डेटा को डैशबोर्ड पर एनालाइज्ड किया जाएगा जिसके बाद इस डाटा की रिपोर्ट पर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर की बैठकों में चर्चा की जाएगी. इस ऐप को 6 महीने तक टैस्टिंग पर चलाया जाएगा जिसके बाद इसमें सुझावों पर कुछ एक बदलाव किए जाएंगे.
वहीं, एक अन्य ऐप ई संवाद का भी सीएम जयराम ने शुभारंभ पीटरहॉफ में किया. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों की रिपोर्ट मिल पाएगी. इस ऐप को अभी मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र मंडी जिला के लिए शुरू किया गया. मंडी जिला के 571 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को ऐप लांच होते ही मैसिज मिला है.