शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार सुबह मंडी के पास हुए सड़क हादसे में सात मजदूरों के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दुर्घटना में ड्राइवर घायल हुआ, जिसे तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया. सीएम जयराम ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरन्त दुर्घटना स्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. इस संकट की घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इस मामले में पीड़ितों की मदद के लिए डीसी मंडी को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है.
मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शान्ति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की.
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी, जिससे गाड़ी में बैठे सात लोगों की मौत हो गई. जीप बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का वर्कर बताया जा रहा है. दुर्घटना सोमवार सुबह तड़के 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. हादसे में पिकअप चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
वहीं, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इस घटना पर पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया है. ट्वीट कर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
पढ़ें:कोरोना मामले आने पर भुंतर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध