हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव शुक्ला पर बीजेपी का चौतरफा 'हमला', अब सीएम ने दी नसीहत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजीव शुक्ला अभी हिमाचल आए हैं. उनके बयान से लगता है कि पूरे प्रदेश के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं है. हिमाचल की व्यवस्थाओं को समझने के बाद ही राजीव शुक्ला का टिप्पणी करना उचित नहीं है.

By

Published : Sep 25, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:49 PM IST

सीएम जयराम, राजीव शुक्ला
सीएम जयराम

शिमला: कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला का स्वागत बीजेपी ने जुबानी हमलों से किया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर ने भी राजीव शुक्ला पर पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजीव शुक्ला अभी हिमाचल आए हैं. उनके बयान से लगता है कि पूरे प्रदेश के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं है. हिमाचल की व्यवस्थाओं को समझने के बाद ही राजीव शुक्ला का टिप्पणी करना उचित नहीं है. राजीव शुक्ला हिमाचल आए हैं तो उनका स्वागत है. वह यहां की सारी चीजों और व्यवस्थाओं को पहले समझ लें उसके बाद ही किसी मामले पर टिप्पणी करें यही उचित रहेगा.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस किसान बिल का विरोध कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में दो बिल पारित किए हैं. इन बिलों से आने वाले समय में किसानों की आय दोगुना होना निश्चित है. यह दो बिल किसानों की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को गुमराह कर रही है उसमें कहीं भी तथ्य नहीं है.

दरअसल हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे हैं. कोविड से निपटने में केंद्र और प्रदेश सरकार पर विफलता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की शिमला के डीडीयू अस्पताल में पॉजिटिव महिला का आत्महत्या करना इसका पुख्ता प्रणाम प्रमाण है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साधारण बीमारियों का इलाज भी नहीं किया जा रहा है. यह प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं में ढील और लापरवाही का नतीजा है.

राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि संबंधित बिल तत्काल वापस ले इससे देश के करोड़ों किसानों का भला नहीं होगा. सरकार पहले यह तय करती की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में किसानों की फसल कोई भी नहीं खरीदेगा इसे कृषि बिल में लिखित रूप से शामिल किया जाता, लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details