शिमला: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल पर कर्ज के बड़े बोझ को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सारा दोष पूर्व की कांग्रेस सरकारों के सिर पर मड़ा है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में पूर्व में सत्ता में रही कांग्रेस को कर्ज का बोझ बढ़ाने का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि हालात यह है कि अगले 5 साल तक हिमाचल प्रदेश को 50 हजार करोड़ रुपए कर्ज और उसके ब्याज के तौर पर चुकाने हैं.
'कांग्रेस ने अपने समय में केवल कर्ज लिया'
ईटीवी भारत से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जब जब कांग्रेस सरकार रही. उन्होंने केवल कर्ज लेने का काम किया. अगर कांग्रेस का कोई कंट्रीब्यूशन है तो वह सिर्फ और सिर्फ कर्ज बढ़ाने का है. अब स्थितियां यह हो गई हैं कि हिमाचल सरकार को पुराना कर्ज और उसका ब्याज चुकाने पर ही काफी वित्तीय बोझ पड़ता है. कांग्रेस पार्टी इस दोष से मुक्त नहीं हो सकती. यह सही है कि विकास कार्यों के लिए लोन भी लेना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ लोन लेने पर ही ध्यान रखा जिस कारण कर्ज की यह जटिल स्थिति पैदा हुई है.
'पेट्रोल पर वैट कम करने का फिलहाल विचार नहीं'