हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 से संबधित पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम जयराम भी हुए शामिल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन से सम्बन्धित मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों का इस अवसर पर स्वागत किया.

video conferencing of PM Modi, पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
फोटो.

By

Published : Jan 11, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 9:49 PM IST

शिमला:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन से सम्बन्धित मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों का इस अवसर पर स्वागत किया. सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार ने इस अवसर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुति दी.

वीडियो रिपोर्ट.

हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होगी वैक्सीन

सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश को कोरोना वैक्सीन हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होगी. सरकार की ओर से कोल्ड चेन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. राज्य में इसके लिए स्टेट लेवल वैक्सीनेशन सेटर शिमला में बनाया गया है, जबकिक मंडी और धर्मशाला में रिजनल सेंटर बनाए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बैठक में भाग लिया.

Last Updated : Jan 11, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details