हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने सराज की वर्चुअल रैली को किया संबोधित, कोविड-19 से जंग में लोगों का जताया आभार - कोरोना महामारी

सराज भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए सीएम ने सराज क्षेत्र के लोगों का कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए भी धन्यवाद किया.

virtual rally of Saraj
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

By

Published : Jun 15, 2020, 10:31 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न भागों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को विशेष रेलगाड़ियों और बसों के माध्यम से वापिस लाया गया है.

विपत्ति की घड़ी में प्रदेश के बाहरी राज्यों में फंसे एक भी व्यक्ति को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से डिजिटल माध्यम से जुड़कर अत्यंत प्रसन्न हैं, हालांकि कोविड-19 के कारण उनके लिए व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलना संभव नहीं है.

सराज क्षेत्र के लोगों की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड में 25 लाख रुपए का अंशदान दिया गया है. उन्होंने सराज क्षेत्र के लोगों का कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए भी धन्यवाद किया.

सीएम ने कहा कि विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सभी पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से उन्होंने स्वयं बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों पर पूरा विश्वास है और वे उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से समय रहते लिए गए निर्णय के कारण ही यह संभव हुआ है कि आज भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विकसित देशों की तुलना में कम है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण 15 सबसे अधिक विकसित देशों में 4.30 लाख लोगों की जान गई है, जहां की कुल जनसंख्या 142 करोड़ है, जबकि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ है और यहां अभी तक 9500 मृत्यु कोरोना के कारण दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-इस दिन तक बढ़ी हिम केयर योजना के तहत नए कार्ड और नवीनीकरण करने की तिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details