हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD कल्पा ने चलाया सफाई अभियान, एक्सईएन की लोगों से खुले में कचरे न फेंकने की अपील

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा PWD ने शुक्रवार को प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में कल्पा पीडब्ल्यूडी डिवीजन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया.

सफाई अभियान

By

Published : Apr 12, 2019, 6:33 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा PWD ने शुक्रवार को प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में कल्पा पीडब्ल्यूडी डिवीजन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया. कल्पा पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लेकर दुन्नी गांव तक सफाई अभियान चलाया गया.

सफाई अभियान

करीब तीन घंटे तक चले इस अभियान में कल्पा डिवीजन से लेकर दुन्नी गांव की नालियों, गलियों, सड़कों व आसपास के खेत खलिहानों में भी जहां-जहां प्लास्टिक व अन्य गंदे पदार्थ थे, उनको एकत्रित कर वाहन में डालकर डिस्पोज करने के लिए एक निश्चित स्थान पर ले गए. एक्सईएन पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन वीएस गुलेरिया ने बताया कि कल्पा में आज प्लास्टिक उन्मूलन के तहत पीडब्ल्यूडी डिवीजन कल्पा ने सफाई किया. जिसमें कल्पा डिवीजन से दुन्नी गांव में सफाई की गई.

उन्होंने कहा कि किन्नौर प्रकृतिक रूप से एक खूबसूरत जिला है, जहां देवों का निवास है. ऐसे में देव निवास स्थान को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य बनता है. बाहर से आ रहे पर्यटकों से भी उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी खाद्य पदार्थ खाकर उनके कूड़े को खुले में न फेंके. गंदगी नहीं फैलाने से प्रकृति की सुंदरता बची रहेगी और वातावरण भी स्वच्छ रहेगा. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन की ओर से समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.

सफाई अभियान

आने वाले 17 अप्रैल को भी चिन्नी गांव में एक बार फिर प्लास्टिक उन्मूलन के तहत पूरे गांव में पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन सफाई अभियान छेड़ेगा. जिसमें पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन व कल्पा पंचायत को भी इस सफाई अभियान में शामिल कर स्वच्छता के बारे में जागृत किया जाएगा. ताकि इन क्षेत्रों के सुंदरता और स्वच्छ वातावरण बना रहे.

उन्होंने कहा कि आज गंदगी से गांव में कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. जगह-जगह प्लास्टिक व अन्य गंदगी को खाकर पशु भी मर रहे हैं. ऐसे में यदि हर व्यक्ति महीने में तीन दिन भी अपने घर से लेकर गांव की सफाई करें और कूड़ा को कूड़ेदानों में डाले तो गंदगी से फैलने वाली बीमारियों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details