हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सियासी घमासान के बीच नप ठियोग का काम प्रभावित, सफाई व्यवस्था चरमराने से लोग हुए परेशान - Cleanliness arrangements in theog

नगर परिषद ठियोग में चल रहे सियासी घमासान के बीच स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Cleanliness arrangements in Municipal Council Theog
सियासी घमासान के बीच नप ठियोग का काम प्रभावित

By

Published : Mar 21, 2020, 8:51 AM IST

शिमला/ठियोग :नगर परिषद ठियोग में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अभी तक यह दोनों पद खाली चले हुए हैं और इस मुद्दे को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है.

बता दें कि इस राजनीति के बीच आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 सहित बाजार के मुख्य चौराहों पर कई दिनों से गंदगी का आलम पसरा हुआ है. जिसकी वजह से आम जनता को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. शहर में फैली कूड़े की व्यवस्था को लेकर कई बार लोगों ने नगर परिषद के पार्षदों से सफाई करने की मांग की है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं दिख रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

ठियोग युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मदन शर्मा का कहना है कि देश में कोरोना बीमारी फैली हुई है. वहीं दूसरी तरफ ठियोग शहर गंदगी से भरा पड़ा है. नगर परिषद में बीजेपी के पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का खेल खेल रहे हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद गंभीर नहीं है. जिसके चलते आए दिन शहर के कोने-कोने में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं. लोगों का कहना है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा जो वार्ड मेंबर हैं, वह अपने वार्ड में सुचारू रूप से सफाई कराएं. जिससे शहर साफ सुथरा बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details