हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के सरकार स्कूलों के क्लासरूम बनेंगे स्मार्ट, प्राइमरी स्कूल के 17 हजार शिक्षकों को टैबलेट भी देगी सरकार - shimla news

हिमाचल के सरकारी स्कूलों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. सुक्खू सरकार सरकारी स्कूलों के क्लासरूम को स्मार्ट बनाने जा रही है. चरणबद्ध तरीके से ये स्कूल स्मार्ट बनाए जाएंगे. इसके तहत इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम उपकरण, स्मार्ट फर्नीचर आदि होगा. यही नहीं सरकार प्राइमरी स्कूलों के 17 हजार शिक्षकों को टैबलेट भी देगी. पढ़ें पूरी खबर..

cm Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुक्खू ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की

By

Published : Jun 13, 2023, 8:39 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सभी सरकारी संस्थानों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. ये कक्षाएं स्मार्ट क्लासरूम उपकरण, विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फर्नीचर से सुसज्जित होंगी और छात्रों को बेहतर सीखने का माहौल प्रदान करने के लिए क्लासरूम की आंतरिक सज्जा (इंटीरियर) में भी सुधार किया जाएगा.

मौजूदा बजट में शिक्षा क्षेत्र पर विशेष बल:मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस सुविधा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छात्रों की अच्छी संख्या, इंटरनेट सुविधा और बेहतर अधोसंरचना वाले स्कूलों की पहचान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत अगले चरणों में इस सुविधा का 8वीं से 10वीं और 7वीं से पहली कक्षा तक विस्तार किया जाएगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार विशेष रूप से राज्य के दूर दराज क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार पर विशेष बल दे रही है, ताकि इन संस्थानों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार के बजट में शिक्षा क्षेत्र पर विशेष बल दिया है.

'17 हजार से अधिक शिक्षकों को दिया जाएगा टैबलेट':मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी. इस साल सरकारी स्कूलों को 40 हजार आधुनिक डेस्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा पद्धति में सुधार और बच्चों को आधुनिक माध्यमों से शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों के 17 हजार से अधिक शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त सरकारी शिक्षण संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:6 महीने की हुई सुखविंदर सरकार लेकिन एक लाख नौकरी वाली कैबिनेट का जारी है इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details