ठियोगःनगर परिषद ठियोग में शहर में फैली गंदगी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठियोग के पूरे बाजार और सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिसका कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है. पिछले दिनों राजधानी शिमला की ओर से ठियोग के कूड़े को लेने से मना कर दिया गया है.
जिस कारण नगर परिषद के पास कूड़े को लेकर कोई समाधान नहीं निकल रहा है. ऐसे ठियोग के कुड़े को लेकर लोगों में खास रोष देखने को मिल रहा है. कुड़े की समस्या को गंभीर होता देख नगर परिषद के ईओ ने पार्षदों, व्यापार मंडल और स्थानीय जनता के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के पार्षदों को जमकर कोसा और सफाई व्यवस्था को लकेर इस दौरान खूब बहस भी हुई.