हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कूड़े की समस्या पर नगर परिषद की बैठक में लोगों में रोष, पार्षदों की लगाई 'क्लास' - नगर परिषद ठियोग की बैठक

कूड़े की समस्या को गंभीर होता देख नगर परिषद के ईओ ने पार्षदों, व्यापार मंडल और स्थानीय जनता के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के पार्षदों को जमकर कोसा और सफाई व्यवस्था को लकेर इस दौरान खूब बहस भी हुई.

meeting of  City Council Theog
कुड़े की समस्या पर नप की बैठक

By

Published : Mar 5, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:00 PM IST

ठियोगःनगर परिषद ठियोग में शहर में फैली गंदगी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठियोग के पूरे बाजार और सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिसका कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है. पिछले दिनों राजधानी शिमला की ओर से ठियोग के कूड़े को लेने से मना कर दिया गया है.

जिस कारण नगर परिषद के पास कूड़े को लेकर कोई समाधान नहीं निकल रहा है. ऐसे ठियोग के कुड़े को लेकर लोगों में खास रोष देखने को मिल रहा है. कुड़े की समस्या को गंभीर होता देख नगर परिषद के ईओ ने पार्षदों, व्यापार मंडल और स्थानीय जनता के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के पार्षदों को जमकर कोसा और सफाई व्यवस्था को लकेर इस दौरान खूब बहस भी हुई.

वीडियो.

इस दौरान फैसला लिया गया कि शहर भर में गीले व सूखे कूड़े को लेकर घर घर में कूड़ादान दिए जाएंगे साथ ही गीले कचरे को लेकर नगर परिषद की ओर से जगह जगह पर पिट बनाए जाएंगे. साथ ही सुखे कूड़े को लेकर नगर परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलकर इस समस्या का जल्द ही कोई हल निकालेगा.

नगर परिषद ठियोग के ईओ अनिल चौहान ने बताया कि शहर भर की गंदगी को साफ करने के लिए नगर परिषद हर संभव प्रयास कर रहा है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने शहर के लोगों से भी नगर परिषद का सहयोग देने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details