हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद ठियोग को जल्द मिलेंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नोटिफिकेशन जारी - city council election f

नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है. तीन माह से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. इससे विकास कार्य रुक गए हैं.

City Council Theog
नगर परिषद ठियोग

By

Published : Jun 3, 2020, 10:20 PM IST

शिमला/ठियोग: नगर परिषद ठियोग को अगले दो सप्ताह में नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. तीन माह से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. इससे विकास कार्य रुक गए हैं.

अध्यक्ष वंदना सूद और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने 27 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. परिषद में कई स्थायी रिक्त हैं. इनमें कार्यकारी अधिकारी, जेई और अन्य पद शामिल हैं. पांच साल में आपसी खींचतान के कारण विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभावों से जनता में रोष है.

पिछली अध्यक्ष वंदना सूद के कार्यकाल में विकास कार्यों ने कुछ रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन उन्होंने एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह स्थिति बनी हुई है. परिषद के चुनाव के लिए जिलाधीश ने 15 मई को नए चुनाव की अधिसूचना जारी की थी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रिक्त पदों को भरने के लिए उपायुक्त शिमला ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. लिहाजा अब नगर परिषद ठियोग को जल्द ही नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल जाएंगे. ठियोग नगर परिषद में पिछले 28 फरवरी को वंदना सूद में अध्यक्ष और अनिल कुमार ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

वहीं, ठियोग के एसडीएम केके शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है, जिसका पालन किया जा रहा है. अगले दो हफ्तों में चुनावों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ठियोग में अभी तक हर साल नगर परिषद की कुर्सी पर आपसी सहमति से चयन किया जा रहा है, लेकिन इस बार जंहा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की दावेदार हैं तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस पार्षद का चयन किया जाना तय माना जा रहा है, जिस पर बीजेपी के लोगों ने आपत्ति भी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details