शिमला: हिमाचल प्रदेश में जून महिना खत्म होने और जुलाई शुरू होने से सेब बागवानों की चहल पहल भी शुरू हो जाती है क्योंकि जुलाई से ही सेब सीजन की शुरुआत होती है. ऐसे में कई ठग आढ़ती के रूप में आकर बागवानों से ठगी कर जाते हैं. हिमाचल में बागवानों से 75 लाख रुपए की ठगी का मामले में सीआईडी की टीम ने सोलन से एक आढ़ती को गिरफ्तार किया है.
बागवानों से 75 लाख रुपए की ठगी
आरोप है कि आरोपी ने करीब दो दर्जन बागवानों से करीब 75 लाख रुपए का सेब खरीदा, लेकिन बागवानों को पैसा नहीं दिया. लंबे समय तक आढ़ती के चक्कर लगाने के बाद पैसे न मिलने पर बागवानों ने एसपी वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में गठित एसआईटी से शिकायत की थी.
कोरोना काल में एसआईटी पूछताछ नहीं कर पा रही थी, लेकिन कोविड के कम होने पर सोलन की तोमर फ्रूट एंड वेजिटेबल के सिरमौर निवासी मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के लिए न आने पर सीआईडी की टीम ने उसे बुधवार को सोलन से गिरफ्तार कर लिया. अब गुरुवार को जांच टीम उसे सोलन स्थित अदालत में पेश करेगी.