हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों से 75 लाख की ठगी करने वाला आढ़ती सोलन से गिरफ्तार, पूछताछ जारी - बागवानों से 75 लाख की ठगी

हिमाचल में बागवानों से 75 लाख रुपए की ठगी का मामले में सीआईडी की टीम ने सोलन से एक आढ़ती को गिरफ्तार किया है. कोरोना के मामले कम होने पर सोलन की तोमर फ्रूट एंड वेजिटेबल के सिरमौर निवासी मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के लिए न आने पर सीआईडी की टीम ने उसे बुधवार को सोलन से गिरफ्तार कर लिया. अब गुरुवार को जांच टीम उसे सोलन स्थित अदालत में पेश करेगी.

CID arrested the accused who cheated the gardeners
ठगी करने वाला आढ़ती सोलन से गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 11:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जून महिना खत्म होने और जुलाई शुरू होने से सेब बागवानों की चहल पहल भी शुरू हो जाती है क्योंकि जुलाई से ही सेब सीजन की शुरुआत होती है. ऐसे में कई ठग आढ़ती के रूप में आकर बागवानों से ठगी कर जाते हैं. हिमाचल में बागवानों से 75 लाख रुपए की ठगी का मामले में सीआईडी की टीम ने सोलन से एक आढ़ती को गिरफ्तार किया है.

बागवानों से 75 लाख रुपए की ठगी

आरोप है कि आरोपी ने करीब दो दर्जन बागवानों से करीब 75 लाख रुपए का सेब खरीदा, लेकिन बागवानों को पैसा नहीं दिया. लंबे समय तक आढ़ती के चक्कर लगाने के बाद पैसे न मिलने पर बागवानों ने एसपी वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में गठित एसआईटी से शिकायत की थी.

कोरोना काल में एसआईटी पूछताछ नहीं कर पा रही थी, लेकिन कोविड के कम होने पर सोलन की तोमर फ्रूट एंड वेजिटेबल के सिरमौर निवासी मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के लिए न आने पर सीआईडी की टीम ने उसे बुधवार को सोलन से गिरफ्तार कर लिया. अब गुरुवार को जांच टीम उसे सोलन स्थित अदालत में पेश करेगी.

बागवानों के 15 करोड़ दिलवा चुकी है पुलिस

बता दें, एसआईटी अब तक बागवानों का 15 करोड़ से ज्यादा वापस दिलवा चुकी है. प्रतिवर्ष कई बागवान ठगी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें उनके सेब की कीमत नहीं मिल पाती है. बागवान लाखों रुपए लगा कर सेब के पौधे की देखभाल करते है, लेकिन कई आढ़ती बागवानों से ठगी करते है. बीते साल भी बागवानों ने ठियोग थाना में आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण, आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

ये भी पढ़ें:आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details