हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर हादसा: राहत-बचाव कार्य के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से आ रहे चॉपर - हरियाणा और उत्तराखंड से चॉपर की मांग

किन्नौर हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी घटना को लेकर उनसे बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी बात हुई है. उनसे चॉपर की मांग की गई है. प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है.

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 11, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:38 PM IST

शिमला: जिला किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ (National Disaster Response Force ), सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) और आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) की टीम पहुंच गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली है और केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद की बात कही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी घटना को लेकर उनसे बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी बात हुई है. उनसे चॉपर की मांग की गई है. प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. घटनास्थल पर अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिस वजह से रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें पेश आ रही है. घटना पर पूरी नजर हम बनाए हुए हैं. जानकारी के अनुसार सीएम जयराम किन्नौर जाएंगे.

बता दें कि आज प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर इलाके में भारी भूस्खलन हुआ है. नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. भूस्खलन की ये घटना निगलसुरी (nigalsuri) के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस हरिद्वार से किन्नौर के मुरंग जा रही थी.

ये भी पढे़ं-किन्नौर के निगुलसारी में भारी लैंडस्लाइड, हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल को मिलेगी पेयजल संकट से आजादी, हर घर में आएगा नल से जल

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details