ठियोग: ऊपरी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस ने ठियोग सहित ऊपरी शिमला के कई स्थानों पर पिछले कुछ दिनों में बड़ी करवाई अमल में लाई है. सोमवार को पुलिस टीम ने एक गाड़ी से बहुत मात्रा के चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने आज एक गाड़ी से 85.2 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने फागू के समीप पंजाब की गाड़ी पीबी 01 बी 2143 की तलाशी ली जिसमें दो लोगों से चिट्टा बरामद हुआ है.
दो लोगों से चिट्टे की खेप बरामद
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार धर पकड़ कर रही है और आज दो लोगों से चिट्टे की खेप बरामद हुई है. जिनकी पहचान छैला के रहने वाले गौरी शंकर के रूप में हुई है और वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार गांव कुरयाल खेड़ा पोस्ट ऑफिस पीर सालुही तहसील रक्कर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-जाको राखे रे साइयां मार सके न कोईः तेज लपटों में घिरे मकान से बच निकले दादी-पोता