शिमला/धर्मशाला: चीन से आए शी जिनपिंग के तोते चार्ली पेंग की गर्दन अब भारतीय जांच एजेंसियों के हाथ में है. जैसे ही जिनपिंग के तोते की गर्दन पर भारतीय जांच एंजेंसियों ने पकड़ मजबूत की तो उसने कई राज उगल दिए. दिल्ली से पकड़ा गया चीनी जासूस चार्ली उर्फ पैंग हिमाचल में रह रहे दलाई लामा की खुफिया जानकारी चीन में बैठे अपने अकाओं को भेज रहा था. खुलासा होते ही दिल्ली से लेकर धर्मशाला तक जांच एजेंसियां हरकत में आ गई.
हिंदी चीनी भाई-भाई कह हर बार पीठ में छुरा भोंकने वाले चीन की चार्ली चाल बेनकाब हो गई है. अब चालबाज चीन का ये जासूस कई राज खोल रहा है. 11 अगस्त को दिल्ली एनसीआर से पकड़े गए चार्ली ने पैसे देकर दलाई लामा की रैकी करवाई. अब इसकी भी छानबीन की जा रही है कि क्या चार्ली कभी धर्मशाला आया है. 8 जुलाई को कांगड़ा से पकड़े गए चीनी नागरिक लियू शियोडन का चार्ली से क्या कोई कनेक्शन है. इसका भी पता लगाया जा रहा है.
वी चैट पर था एक्टिव
चार्ली वी चैट के जरिये लोगों से बात करता था. ऐसे में उसे डिकोड करना काफी मुश्किल था. चार्ली के खुलासे के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. स्टेट सीआईडी ने दलाईलामा और उनके मठ में किसी भी गैर भारतीय मूल के व्यक्ति की सूचना को साझा करने और हर सूचना को आला अधिकारियों के स्तर पर वेरिफाई करने के लिए कहा गया है. हिमाचल सरकार दलाई लामा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार है.
निर्वासित तिब्बतियों से करवा रहा था जासूसी