शिमला:हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी में सड़कें खुली रहें और बिजली की सुचारू आपूर्ति बनी रहे, इसको लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव आरडी धीमान ने उपायुक्तों और संबंधित विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुचारू बिजली और पानी की आपूर्ति, रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता और विशेष रूप से बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. (snow season in himachal) (Review meeting regarding winter preparations)
हिमाचल के मुख्य सचिव ने कहा कि संपर्क सुविधा, अस्पताल, बिजली, जल आपूर्ति और शिक्षण संस्थान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने और बर्फ हटाने के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर पर्याप्त मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की आवश्यक मरम्मत करने के अलावा बुलडोजर और स्नो कटर पहले से ही तैयार रखे जाने चाहिए. (winter season in Himachal ) (Himachal Chief Secretary rd dhiman)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के उपकरण और स्नो ब्लोअर की खरीद की प्रक्रिया समय पर पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने सभी जिला प्रशासन को शीत लहर के प्रभाव से निपटने के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष तौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जहां कोहरे के कारण आम जन जीवन, कृषि और बागवानी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. (Snowfall in himachal)