शिमला: सीमेंट विवाद पर मुख्यमंत्री ट्रक आपरेटरों के साथ आज फिर बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्रक आपरेटरों को अपनी ओर से भाड़ा तय करने को कहा था, ताकि उस भाड़े को लेकर अडानी ग्रुप से कोई बातचीत की जा सके. ट्रक ऑपरेटर शुक्रवार को अपनी ओर से तय भाड़े के रेट आज होने वाली बैठक में साझा करेंगे.
2 फरवरी को मुख्यमंत्री ने ट्रक आपरेटरों के साथ की थी दो दौर बातचीत:माल ढुलाई भाड़े को लेकर सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने दाड़लाघाट ट्रक ऑपरेटरों के साथ दो दौर की बैठक संबंधित ट्रक आपरेटरों के साथ की थी. इन बैठकों में सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटर के बीच मालभाड़े को लेकर चल रहे विवाद को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर रेट को लेकर अपना प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष रखने के लिए समय मांगा है. ऐसे में आज इसको लेकर फिर से बैठक की जाएगी.