शिमला: 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके प्रदेशवासियों को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बधाई दी और मानवाधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में हर मानव का अधिकार 'मौलिक अधिकार' के रूप में निश्चित किया गया है. जिससे नागरिक अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति प्रयोग कर सके.
अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें
सीएम ने कहा कि जब तक देश एवं प्रदेश नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगा. तब तक वह देश के विकास में योगदान नहीं दे सकता है. इसलिए हरेक अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझें और देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान दें.