हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फेक न्यूज को रोकने के लिए CM जयराम ने लाॅन्च किया वेब पोर्टल

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 से संबंधित फर्जी और असत्यापित समाचारों की जानकारी अपलोड करने के लिए वेब पोर्टल http://fakenews.hp.gov.in लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.

Chief Minister jairam thakur
फेक न्यूज

By

Published : Apr 10, 2020, 10:54 PM IST

शिमला : कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में शरारती तत्वों द्वारा कई भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं. टीआरपी और क्लिक्स की दौड़ में लगी कई मीडिया संस्थाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 से संबंधित फर्जी और असत्यापित समाचारों की जानकारी अपलोड करने के लिए वेब पोर्टल http://fakenews.hp.gov.in लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. इसके अतिरिक्त लोग कोविड-19 से संबंधित मीडिया में प्रसारित की जा रही फर्जी और अप्रमाणित सूचनाओं की जानकारी ई-मेल fakenews-unit@hp.gov.in पर या व्हाट्सएप नम्बर 9816323469 पर दे सकते हैं.

उन्होंने जन साधारण से आग्रह है कि वे कोविड-19 से संबंधित किसी भी मीडिया प्लेटफार्म द्वारा प्रचारित अथवा प्रसारित की जा रही सूचना को उपरोक्त माध्यम से सरकार द्वारा गठित फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट के संज्ञान में लाएं ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार पत्रों, टेलीविजन न्यूज चैनलों तथा डिजिटल/सोशल मीडिया द्वारा कोविड-19 से संबंधित तथ्यपरक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जिससे राज्य के लोगों को इस वैश्विक महामारी के बारे में सही जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि समाचार मीडिया, विशेष रूप से कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोविड-19 से संबंधित असत्यापित जानकारी को प्रसारित कर रहे हैं, जिससे लोगों में डर फैल रहा है।

सीएम ने सभी मीडिया प्लेटफार्मों और सभी हितधारकों से अफवाह और असत्यापित खबरें न फैलाने और लोगों को सत्यापित जानकारी प्रदान करने में सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया ताकि इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी एकजुट होकर लड़ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details