हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने किया IGMC में प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का लोकापर्ण, कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ - cm jairam visit igmc

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का लोकापर्ण किया.साथ ही टेलीमेडिसिन का भी लोकापर्ण किया. प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में कोरोना के मरीजो को रखा जाएगा. इसमें अंदर पूरी व्यवस्था की गई है जिससे मरीज का उपचार किया जा सके.

thumbnail
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 6, 2021, 4:41 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने जमन्दिन पर आईजीएमसी शिमला में प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का लोकापर्ण किया. इसके साथ ही टेलीमेडिसिन का भी लोकापर्ण किया. 18 बेड के प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में कोरोना के मरीजो को रखा जाएगा. इसमें अंदर पूरी व्यवसथा की गई है जिससे मरीज का उपचार किया जा सके. 18 बेड वाले स्ट्रक्चर में सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. इससें अंदर 2 विशेष कमरे भी बनाए गए हैं. जिसमे अधिक गम्भीर मरीज को रखा जा सकेगा और उनका इलाज किया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर बनाया गया है. यह हिमाचल में 4 जगह इस तरह के स्ट्रक्चर को बनाया गया है.जिससे यदि मरीज की संख्या बढ़ती है तो मरीजों को इसमें रखा जाए.

वीडियो.

अन्य मरीजों के लिए भी किया जा सकता उपयोग

उनका कहना था कि अब कोरोना कम होता जा रहा है और कोरोना की वैक्सीन भी आ रही है. ऐसे में उम्मीद है कि कोरोना खत्म हो जाएगा. इस प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का उपयोग अन्य मरीजों के लिए भी किया जा सकता है. जिससे मरीजो को फायदा पहुंचे.

ये भी पढें-कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब नाइट कर्फ्यू नहीं, फाइव डे वीक भी समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details