शिमलाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने जमन्दिन पर आईजीएमसी शिमला में प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का लोकापर्ण किया. इसके साथ ही टेलीमेडिसिन का भी लोकापर्ण किया. 18 बेड के प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में कोरोना के मरीजो को रखा जाएगा. इसमें अंदर पूरी व्यवसथा की गई है जिससे मरीज का उपचार किया जा सके. 18 बेड वाले स्ट्रक्चर में सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. इससें अंदर 2 विशेष कमरे भी बनाए गए हैं. जिसमे अधिक गम्भीर मरीज को रखा जा सकेगा और उनका इलाज किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर बनाया गया है. यह हिमाचल में 4 जगह इस तरह के स्ट्रक्चर को बनाया गया है.जिससे यदि मरीज की संख्या बढ़ती है तो मरीजों को इसमें रखा जाए.