शिमलाः हिमाचल देश भर में यूरो-6 एसी वोल्वो बसों को चलाने वाला पहला राज्य बन गया है. एचपीटीडीसी ने इन बसों को 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से खरीदा है.
पर्यटकों की मांग पर चलाई बसें
बसों को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास निगम पर्यटकों और आम लोगों की सुविधा के लिए शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली के बीच एसी वाल्वो बसें संचालित कर रहा है. पर्यटकों की मांग पर निगम शिमला और मनाली के आसपास भी नाॅन-एसी बसें संचालित कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन बसों का परिचालन मनाली व शिमला के मध्य भी किया जा रहा है.