हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुड़िया हेल्पलाइन-1515 पर उपलब्ध जानकारी पुलिस गुड़िया बोर्ड के साथ भी साझा करें: CM जयराम - shimla news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को सक्षम गुड़िया बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर उपलब्ध जानकारी पुलिस विभाग सक्षम गुड़िया बोर्ड के साथ भी सांझा करे. सीएम ने बोर्ड की बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड में गैर-सरकारी सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए.

cm jairam thakur
cm jairam thakur

By

Published : Jun 29, 2020, 10:56 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को सक्षम गुड़िया बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर उपलब्ध जानकारी पुलिस विभाग सक्षम गुड़िया बोर्ड के साथ भी साझा करें.

सीएम ने कहा कि बोर्ड का गठन बालिकाओं के खिलाफ अपराध रोकने और उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. सीएम ने बोर्ड की बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड में गैर-सरकारी सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक सरोकार से जुड़ी महिलाओं को भी बोर्ड के साथ जोड़ा जाना चाहिए.

वीडियो.

बोर्ड का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षण और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नीति और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के अतिरिक्त महिलाओं के लिए नियम, नीतियां और योजनाओं के लिए सरकार को कानून बनाने की अनुशंसा करना है.

सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को महिला कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने का अनुराध किया जाना चाहिए, जिससे इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा सके और महिलाएं इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो सकें.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने सक्षम गुड़िया बोर्ड को प्रभावी बनाने और इसे सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

पढ़ें:ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल पड़ा लैपटॉप पर भारी! बना ग्राहकों की पहली पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details