हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के स्कूल होंगे हरे-भरे, स्टूडेंट्स रोपेंगे 1 लाख 29 हजार पौधे - सुरेश भारद्वाज

प्रदेश में मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान 9 से 16 अगस्त तक चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत स्कूलों में 1 लाख 29 हज़ार 695 पौधे लगाए जायेंगे. इस अभियान का समापन समारोह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में धर्मशाला में किया जायेगा.

हिमाचल के स्कूल होंगे हरे-भरे

By

Published : Jul 31, 2019, 11:00 PM IST

शिमला: प्रदेश में मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान 9 से 16 अगस्त तक प्रदेश शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग और वन विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा. इस अभियान को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी जिलों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनका पर्यावरण संरक्षण में शामिल होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला में 5-5 पौधे व उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 10-10 पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही इन पौधों के संरक्षण पर भी जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस माह वन महोत्सव के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान 9 अगस्त, 2019 को जिला ऊना की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह से शुरू किया जायेगा. इस अभियान का समापन 17 अगस्त को मुख्यमंत्री धर्मशाला में करेंगे.
बैठक के दौरान सभी जिलों से प्रशासन, शिक्षा विभाग और वन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस अभियान की तैयारी से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए हर कोशिश करने का संकल्प किया. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एस.के. सोनी, उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

हिमाचल के स्कूल होंगे हरे-भरे
बता दें कि मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के तहत 1 लाख 29 हज़ार 695 पौधे रोपे जाएंगे. इसमें प्रदेश में 10520 स्कूलों में से हर स्कूल के छात्र 5 पौधे यानी 52600 पौधे, 2531 मिडल स्कूलों में हर स्कूल 5 पौधे यानी कुल 12655 पौधे, 929 हाई स्कूल में हर स्कूल 10 पौधे कुल 9290 पौधे , 1861 सेकेंडरी स्कूल में हर स्कूल 10 पौधे यानि 18610 पौधे, 1222 निजी स्कूल में हर स्कूल 10 पौधे यानि 12,220 पौधे और सरकार से मान्यता प्राप्त 2432 स्कूलों में हर स्कूल 10 पौधे यानी कुल 24320 पौधे लगाएगा. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रदेश की सभी पाठशालाएं हरी-भरी होंगी. इसके अलावा छात्रों में मेहनत करने की भावना पैदा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details