शिमला:हिमाचल में बागवान अब चेरी की बागवानी की ओर बढ़ रहे हैं. सेब के साथ-साथ अब चेरी भी बागवान के बागीचों को तैयार कर रहे हैं. चेरी आय का एक अतिरिक्त साधन के रूप में बागवानों के लिए उभकर कर आया है. सेब की तुलना में चेरी की खेती की लागत कम है और इसकी फसल जल्द तैयार हो जाती है. इससे बागवानों को कमाई की मौका मिलता है. हिमाचल प्रदेश फलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है.
सेब राज्य के तौर पर हिमाचल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सेब की करीब 5000 करोड़ की आर्थिकी हिमाचल में मानी जाती है, लेकिन अब बागवान दूसरे फलों की खेती की ओर भी रूख कर रहे हैं. इनमें चेरी एक महत्वपूर्ण फल है. चेरी की ओर बागवानों का रूझान इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि सेब के साथ यह आय का एक अतिरिक्त जरिया बागवानों के लिए बन रहा है. वहीं, चेरी सेब से पहले तैयार होती है और ऐसे में इसकी डिमांड भी रहती है. यही वजह है कि हिमाचल में अब बागवान चेरी के बागीचे तैयार कर रहे है और इसकी खेती भी लगातार बढ़ रही है.
हिमाचल में करीब 500 हेक्येटर में होता है चेरी का उत्पादन:प्रदेश में करीब 500 हेक्येटर पर चेरी की खेती जा रही है. हालांकि चेरी को 4000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर ही लगाया जा सकता है लेकिन इसके लिए 6000 से 8000 फीट की उंचाई आदर्श मानी जाती है. प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला में होता है. लेकिन इन सभी में करीब 90 फीसदी चेरी का उत्पादन अकेले शिमला जिला करता है. शिमला जिला में नारकंडा, कोटगढ़, थानाधार, कुमारसैन, बागी और नारकंडा चेरी उत्पादन के लिए जाना जाते है, जहां सेब के बागीचों के साथ-साथ चेरी के बागीचे भी तैयार हो रहे हैं.
इस साल तीस फीसदी उत्पादन की संभावना: हिमाचल में औसतन करीब 800 मीट्रिक टन का पैदावार हर साल हो रहा है लेकिन इस बार इसमें गिरावट आ सकती है. इस साल पहले खुश्की और फिर फल तैयार होने पर बारिश होने से चेरी की फसल खराब हो गई. कलर आने के समय जब चेरी पर बारिश होती है तो इसमें क्रेक्स पड़ने लगते हैं और इस बार भी यही हुआ. ऐसे में इस बार चेरी का उत्पादन पिछले साल की तुलना में करीब 30 फीसदी होने का अनुमान है.
रंगों के आधार पर दो तरह की होती है चेरी: चेरी की बात करें तो रंगों के आधार पर मुख्यतः दो तरह की चेरी होती है इनमें एक लाल रंग सी होती है तो दूसरी काले लाल रंग की चेरी होती है. आकार के हिसाब से देखें तो एक छोटी किस्म की चेरी लाल व काले रंग की अधिक हिमाचल में लगाई गई है. राज्य में स्टेला किस्म की चेरी सबसे अधिक है. इसके अलावा हिमाचल में ड्यूरो नेरा, मर्चेंट और सेल्सियस जैसी उन्नत किस्म की चेरी का भी उत्पादन प्रदेश में बागवान करने लगे हैं, जिसकी बागवानों को अच्छा रेट मिलता है. अगर रेट की बात करें तो छोटी चेरी की तुलना में बड़ी चेरी के रेट अच्छे मार्केट में मिलते हैं. एक ओर छोटी किस्म की चेरी 100 से 200 रुपए प्रति किलो की दर से बिकती है, जबकि बड़ी किस्म की मर्चेंट चेरी औसतन 500 रुपए तक बिकती है. इस साल दिल्ली में 1.4 किलो चेरी का पैकेट 2000 में बिका है.
85 फीसदी चेरी बाहर भेजते हैं बागवान:हिमाचल में तैयार होने वाली करीब 85 फीसदी चेरी बाहर भेजी जा रही है. सबसे ज्यादा चेरी दिल्ली ही भेजी जाती है. वहां से अन्य राज्यों के खरीदार इसको दूसरे राज्यों को ले जाते हैं. इसके अलावा बाहर भी देश से इसका निर्यात किया जाता है.