शिमला: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा हिमाचल में चुनाव प्रचार करेंगी. उनके हिमाचल के दौरे में बदलाव किया गया है. प्रियंका वाड्रा अब 14 मई को ठियोग और सुंदरनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
प्रियंका वाड्रा के दौरे में बदलाव, अब इस दिन आएंगी हिमाचल - election 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के हिमाचल के दौरे में बदलाव किया गया है. प्रियंका वाड्रा 14 मई को ठियोग और सुंदरनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
बता दें कि प्रियंका वाड्रा को प्रचार करने के लिए हिमाचल कांग्रेस द्वारा आग्रह किया गया था. जिसके चलते वाड्रा ने अपनी सहमति दे दी. शिमला संसदीय क्षेत्र के ठियोग में पहले 17 मई को प्रियंका का दौरा होना था, लेकिन अब वे 14 मई को चुनावी रैली को संबोधित करेंगी, जिसके बाद सुंदरनगर में भी उनका कार्यक्रम रखा गया है.
जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद और कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं का भी हिमाचल का दौरा तय हो गया है. राहुल गांधी जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा बैठकें भी करेंगे और रोड शो का आयोजन भी किया जा सकता है.