शिमलाः हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के प्रचार से कहीं आगे है. कांग्रेस पार्टी अभी भी भीतर घात से जूझ रहे है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम घड़ियाली आंसू रो रहे हैं और हार के डर से लोगों को इमोशनल कर वोट हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में परिवारवाद की राजनीति हो रही है.
चंद्र मोहन ठाकुर और सुखराम (डिजाइन फोटो) चंद्र मोहन ने कहा कि सुखराम परिवार का लोगों से कुछ भी मांगने का नैतिक अधिकार भी अब नहीं है, क्योंकि लोगों ने पहले ही सुखराम परिवार को बहुत कुछ दे दिया है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए कांग्रेस छोटे-छोटे मुद्दे ढूंढ कर राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अब बूढ़ा हो चुका है.
प्रदेश भाजपा महामंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने सुखराम को लेकर स्पष्ट मेसेज समाज में दे दिया है कि दिल मिले है या नहीं मिले है ये किसने देखा है. वीरभद्र सिंह के मन में जो बात है वो उन्होंने हमीरपुर की रैली में भी कह दी है और मंडी की रैली में भी कह दी है, जिसका लोकसभा चुनावो में भाजपा को फायदा मिलेगा.
चंद्र मोहन ठाकुर भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बयान को लेकर अपना स्पष्टीकरण चुनाव आयोग को दे दिया है, कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को चोर, नीच कह रहे हैं और गालियां दे रहे हैं, जिससे आहत होकर भाजपा नेता ने भी आवेश में कुछ बात कह दी होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस की अभद्र टिप्पणियों का जवाब चाहती है.