शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला के चम्याणा क्षेत्र में दर्जी की संदिग्ध मौत के मामले में शिमला पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ कर रह गई है. रोजाना इस केस में कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले के शक के दायरे में एक महिला आ गई है. दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे व एक दूसरे के घर पर आना जाना भी था. पुलिस ने इस महिला को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके ब्यान लिए जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द इस केस को सुलझा लिया जाएगा. बता दें, पुलिस ने पहले आत्महत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों के शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था.
पेट पर था चाकू के वार का निशान:पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन जिस कमरे में यह शव मिला है वहां पर कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिल रहे हें. जिससे लगता हो कि यह हत्या है. मृतक के पेट पर चाकू से पांच बार वार किए गए थे. उसने बनियान पहनी हुई थी. बनियान को उपर उठाकर यह वार किए गए थे. पुलिस का कहना है कि हत्या के लिए कोई ऐसा नहीं करता वह सीधा वार करता है. चाकू से जब वार किया जाता है तो सामने वाला बचने की कोशिश करता है. बचाव का भी कोई साक्ष्य वहां नहीं है. मृतक के पेट पर चाकू से वार किए थे और उसके हाथ में खून लगा था.चाकू शव के बिल्कुल पास पड़ा था.