हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! आज केंद्रीय टीम विभिन्न जिलों में लेगी स्थिति का जायजा - हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की खबरें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जिससे प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र से तीन सदस्यीय टीम आज हिमाचल दौरे पर आ रही है.

Corona cases in himachal
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस

By

Published : Nov 25, 2020, 8:25 AM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस से स्थिति काफी गंभीर हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवंबर महीने में अचानक से कोरोना केस बढ़े हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है. ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम आज हिमाचल आ रही है.

कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार से चर्चा करेगी टीम

ये टीम उन इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेगी, जहां कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं. हिमाचल में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना का कहर टूटा है. केंद्रीय टीम हिमाचल के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाकर कोविड के मामले बढ़ने के कारण, उपलब्ध सुविधाओं, परीक्षण की सुविधा और नियंत्रण के उपायों पर राज्य सरकार के साथ चर्चा करेगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का मार्गदर्शन भी करेगी. इसके अलावा यूपी, पंजाब में भी केंद्रीय टीम स्थिति का आंकलन करेगी.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार

हिमाचल में कोरोना के चलते रोज नया रिकॉर्ड बन रहे हैं. मंगलवार को अब तक सबसे अधिक 948 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी शिमला में 375 और मंडी में 175 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 पर पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश में इस महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई थी. महामारी से एक दिन में मौत का प्रदेश में ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. उधर, मंगलवार को 463 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 27,981 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत

वहीं, हिमाचल प्रदेश अपने स्तर पर एक अभियान चलाने जा रहा है. हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से सक्रिय मामलों की खोज होगी. हिमाचल में इस समय 35 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

मंगलवार कोरोना से 12 लोगों की मौत

मंगलवार रात 9 बजे तक कोरोना से प्रदेश में 562 मरीजों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में पांच लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के केस बढ़े हैं. कोरोना से बचने के लिए आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है.

जिलेवार दर्ज नए केस

हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़ों का ग्राफ एक बार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के जिला बिलासपुर में 33, चंबा में 59, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 24, कुल्लू में 72 लाहौल स्पीति में 42, मंडी में 175, शिमला में 375, सिरमौर में 17, सोलन में 04 और ऊना में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की शुरुआत

मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. राज्य सरकार एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर रही है. इसके अलावा केंद्र से भी तीन सदस्यों की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए आ रही है. प्रदेश में इस समय शिमला व मंडी जिला में कोरोना के केस सबसे अधिक हैं. ग्रामीण इलाकों में भी मामले बढ़े हैं. शादी-विवाह और धार्मिक आयोजनों में भीड़ भी एक कारण है. सरकार अब एक बार फिर कुछ बंदिशें लगाई हैं. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने विवाह समेत सभी सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज से शुरू हुआ 'हिम सुरक्षा अभियान', घर-घर होगी कोरोना टेस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details