हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कार और जीप में टक्कर, हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल - ROAD ACCIDENT IN RAMPUR

रामपुर उपमंडल के साथ लगते दत्तनगर में सड़क हादसा पेश आया है. मामले में एक जीप और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Car and jeep collide in Rampur
रामपुर में कार और जीप में टक्कर

By

Published : Feb 15, 2020, 2:32 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के साथ लगते दत्तनगर में सड़क हादसा पेश आया है. मामले में एक जीप और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार दत्तनगर में नेशनल हाइवे-5 पर शनिवार सुबह एक दूध के कंटेनर ले जा रही जीप और कार की आपस में टक्कर हो गई, जिस कारण दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

बता दें कि हादसा इतना जोरदार था कि कार की दिशा ही बदल गई जबकि जीप सड़क पर पलट गई और दूध के दूध के कंटेनर सड़क पर बिखर गए, जिससे कई किलो दुध का भी नुकसान हो गया. हादसा होने के कारण जाम भी लग गया था.

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे पर 'बाबू अब लौट आओ' लिख कर रंग दी शहर की दीवारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details