रामपुर: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के साथ लगते दत्तनगर में सड़क हादसा पेश आया है. मामले में एक जीप और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार दत्तनगर में नेशनल हाइवे-5 पर शनिवार सुबह एक दूध के कंटेनर ले जा रही जीप और कार की आपस में टक्कर हो गई, जिस कारण दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.