शिमला: जिला शिमला के चौपाल-सराहन मार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत यही रही कि इस दौरान कार पड़े से अटक गई, जिस वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
चौपाल-सराहन मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल - Etv bharat
चौपाल-सराहन मार्ग पर एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं.
chaupal
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिमला से चूड़धार जा रही कार हादसे की शिकार हो गई है. हादसे में कार सवार लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से ठियोग में NH-5 पर गिरा डंगा, मलबे की जद में आई कई गाड़ियां
Last Updated : Aug 10, 2019, 10:52 PM IST