रामपुर: नगर परिषद के तहत आज से नामांकन भरना शुरू हो चुका है. ये नामांकन 24, 26 व 28 दिसंबर तक भरे जाएंगे, जिसके लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगी. 29 दिसंबर को नामांकनों की जांच की जाएगी. 31 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे.
नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन शुरू, रामपुमर में उम्मीदवारों ने भरे नॉमिनेशन - Panchayt election update news
बह
जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि रामपुर में नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी को होंगे. बता दें कि रामपुर नगर परिषद के तहत 9 वॉर्ड मौजूद हैं, जिसमें भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतारने में लगे हुए हैं.
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा के प्रत्याशी प्रताम गुप्ता ने वॉर्ड नम्बर-8 से नोमिनेशन फाइल किया है. इस बार रामपुर नगर परिषद में होने वाले चुनाव रोचक होने की उम्मीद है. इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों ने अंदर खाते मतदाताओं कि नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है.