शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड ने अब सियासी रूप ले लिया. मनोहर हत्याकांड को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामले में NIA जांच की मांग की हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी और मामले में किसी और की भी संलिप्तता होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस हत्याकांड को लेकर राजनीति रूकने का नाम नहीं ले रही है. मामले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दल को मनोहर हत्याकांड को सियासी रंग न देने की नसीहत दी है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है. जब भी यहां कोई अनहोनी घटना होती है, तो सब लोगों का दिल बहुत ही विचलित और दुखी होता है. चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मामले में सीएम सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसका मैं विश्वास दिलाता हूं.
इतना ही नहीं विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दलों को मोनहर हत्याकांड को राजनीतिक रंग नहीं देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा मैं अपने राजनीतिक साथियों और खासकर विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें. क्योंकि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके ऊपर राजनीतिक करना या ऐसी बयानबाजी देना, जिससे कोई न कोई टेंशन हमारे समाज में हो, ये किसी भी दल और संगठन को शोभा नहीं देता.