ठियोग/शिमला:एक ओर जंहा देश कोरोना से लड़ रहा है, वंही, संकट की इस घड़ी में देश में दानवीर भी सरकार और आम लोगों के साथ हर कदम खड़े हैं. नारकंडा के एक व्यवसाई संकट की इस घड़ी में हिमाचल के साथ-साथ केंद्र और कई राज्यों को अपना खजाना बांट चुके हैं. नारकंडा के रहने वाले राजेश गुप्ता व्यवसायी ने कोरोना महामारी के समय लोगों की सहायता के लिए अपने निजी खजाने खोल दिए हैं.
राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख, पीएम केयर में 11 लाख रुपये दान किए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री फंड में 05 लाख की राशि दान की है.
वहीं, अब स्थानीय स्तर पर मास्क की कमी को देखते हुए राजेश ने ढाई लाख मास्क बनवाये और नारकंडा व ठियोग के गांवों में बांटे. इसके अलावा राजेश गुप्ता ने प्रदेश के बाहर गुजरात, उत्तरप्रदेश और दिल्ली राज्य में भी मास्क बांटे. वह यह सारे काम ग्राम प्रधानों के माध्यम से कर रहे हैं. ठियोग और नारकंडा के लोगों का कहना है राजेश कुमार गुप्ता जब भी नारकंडा आते हैं हर बार दिल खोलकर गरीबों की मदद करते हैं.
राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि वैश्विक बीमारी कोरोना से बचने के लिए लोग सरकार के नियमो की पालना नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते देश में कारोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वह हर वक्त सरकार के साथ खड़े हैं और लोगों को भी इस बीमारी से बचने के लिए अपना बचाव करना चाहिए, जिससे हमारा देश व प्रदेश सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए उन्होंने 2 लाख 50 हजार मास्क बनाये हैं, जिसमें से 1 लाख मास्क नारकंडा और ठियोग के लोगों को वितरित किये जा रहे हैं.