शिमला: कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रदेश में जहां कांगड़ा जिला को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया है. वहीं, प्रदेशभर में सरकार की ओर से परिवहन सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. परिवहन निगम और प्राइवेट बसें सड़कों पर नहीं चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को अपने कार्यालयों तक जाने के लिए पैदल ही अपने घरों से निकलना पड़ा.
बस सेवा बंद होने के बाद लोग अपनी निजी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.अपने कार्यालयों तक जाने और अन्य काम पर जाने के लिए लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों का इस्तेमाल किया. सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ निजी वाहन ही चलते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा जो लोग निजी वाहन उपयोग नहीं कर रहे हैं वह पैदल ही अपना सफर तय कर रहे हैं.
अधिकतर जगहों पर लोगों को सोमवार को बसें ना चलने की जानकारी नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग काफी देर तक बस स्टॉप पर बसों का इंतजार करते नजर आए, लेकिन जब लंबे समय तक बसें नहीं आई तो लोग पैदल ही अपने काम के लिए निकलने लगे. इसके चलते कुछ लोगों को अपने काम पर पहुंचने में भी देरी हुई है.