हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष - हिमाचल विधानसभा

सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को घोषणाओं की सरकार बताया है. अग्निहोत्री ने कहा प्रदेश सरकार विधानसभा के सत्र करवाने से भागती रही है. सरकार लोगों को गुमराह करने का काम करती रही है.

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Feb 25, 2021, 8:30 PM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू रहा है. ऐसे में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. वीरवार को सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को घोषणाओं की सरकार करार दिया और कहा कि ये जयराम सरकार का चौथा बजट है. पिछले बजट की घोषणाएं पूरी नहीं की और अब फिर सरकार लोगों को गुमराह करने का काम करेगी.

झूठ की बुनियाद पर खड़ी बीजेपी सरकार

मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा के सत्र करवाने से भागती रही है. तीन साल से सरकार सत्र की बैठकें तक पूरी नहीं कर पाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की बीजेपी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है और झूठी घोषणाओं में माहिर है, जबकि घोषणाओं का कार्यान्वयन करवाने में फेल है.

वीडियो.

कर्ज की बैसाखियों के सहारे चली है सरकार

इस समय जयराम सरकार कर्ज की बैसाखियों के सहारे चली हुई है. हर महीने सरकार कर्ज ले रही है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई , किसान आंदोलन और सरकार के झूठ के मुद्दों को सदन में उठाएगा.

आसमान छू रही मंहगाई

मुकेश ने कहा कि मंहगाई आज आसमान छू रही है और ये सरकार मंहगाई को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाई है. सरकार की नाकामियों को सदन में उजागर करने विपक्ष का काम है और सदन में जनहित के मुद्दों को विपक्ष प्रमुखता से उठाएगा.

ये भी पढ़ें-मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details