हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के जिलों में गरजेंगे BJP के ये बड़े नेता, लिस्ट जारी होने का इंतजार - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा,

प्रदेश बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी थी, जिस पर मुहर लगने के बाद अब सिर्फ औपचारिक लिस्ट जारी होने का इंतजार है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 29, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 9:41 AM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने प्रचार अभियान के लिए मोर्चा संभाल लिया है. पांच मई के बाद पहाड़ी राज्य में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी खूब गरजेंगे.

डिजाइन फोटो

बता दें कि प्रदेश बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी थी, जिस पर मुहर लगने के बाद अब सिर्फ औपचारिक लिस्ट जारी होने का इंतजार है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमन, सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सांसद शांता कुमार स्टार प्रचारक होंगे.

जानकारी के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच मई को चंबा, 12 मई को हमीरपुर और नाहन में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे की तिथि तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की कम से कम दो रैलियां हिमाचल में होनी है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details