शिमला:नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर बनाए जा रहे वोट पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस और सीपीआईएम पर फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर बुधवार को भाजपा ने एसडीएम शिमला शहरी को एक ज्ञापन सौंपा और इसकी जांच करने की मांग की. भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा बड़ी मात्रा में गलत वोट बनाए गए हैं, इसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है.
ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अगर वोट गलत रूप से बने हैं तो उनको नगर निगम चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा काफी वोट ऐसे भी बने हैं, जो एक ही एड्रेस पर बना दिए गए हैं. उन्होंने एक बार फिर प्रशासन से वोटरों की जांच की मांग की है. समरहिल से पार्षद शैली शर्मा ने कहा कि समरहिल वार्ड में कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा गलत वोट बनाए गए हैं. इसको लेकर एसडीएम शिमला के कोर्ट में एक याचिका 19 जनवरी 2023 को डाली गई थी. जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट ने 28 जनवरी 2023 को आदेश भी जारी किए थे.