शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल आगमन पर भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल कई दिनों से सोलन में ही डटे हुए हैं. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी आला नेता 27 फरवरी को करीब 9 बजकर 45 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे.
हिमाचल भवन में कुछ देर आराम के बाद मुख्यमंत्री के साथ जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से सोलन पहुंचेंगे. करीब 12:30 बजे जेपी नड्डा सोलन के ठोडो मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली खत्म होने के बाद नड्डा रेस्ट हाउस सोलन में कुछ देर आराम करेंगे.